लातेहार: पति से विवाद के बाद खुदकुशी का प्रयास समेत बालूमाथ की चार खबरें
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
पति से विवाद के बाद विवाहिता ने जहर खाकर कियाआत्महत्या का प्रयास
लातेहार : एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढा पंचायत अंतर्गत गोखला बागी वाली टोला की एक विवाहित महिला ने पति से विवाद होने पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया l महिला की पहचान गोखलाबागी टोला निवासी सविता देवी (26) पति संतोष उरांव के रूप में हुई है l
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
परिजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था जिसके आवेश में आकर आज सुबह विवाहिता ने यह कदम उठाया l फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है l

बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
लातेहार : शनिवार की शाम बालूमाथ-टंडवा मार्ग पर बुकरु ग्राम के पास हुए बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गयाl घायल बाइक सवार युवक की पहचान गणेशपुर ग्राम अंतर्गत कारीमाटी टोला निवासी रामसहाय यादव के पुत्र अजय कुमार यादव के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के सहायता से उसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद ने घायल बाइक सवार युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में घायल अजय कुमार यादव को सर, चेहरा और शरीर के कई अंगों में गंभीर और आंतरिक चोटें आयीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवारी युवक अपने घर से बालूमाथ आ रहा था इसी दौरान सड़क पर एक मवेशी से बचने के क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बालिका उच्च विद्यालय में निबन्ध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राएं पुरस्कृत
लातेहार : परियोजना इन्दिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का योजन किया गया। इस मौके पर सीसीएल कि तेतरियाखाड कोलयरी की ओर से विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत निबन्ध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
पेंटिंग में सोनाक्षी कुमारी X A प्रथम, स्मृति कुमारी X A द्वितीय और सुनैना कुमारी IX B तृतीय हुई। जबकि निबन्ध प्रतियोगिता में काजल कुमारी XB प्रथम, अनिशा कुमारी IX A द्वितीय और चांदनी कुमारी XB तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी विजयी प्रतिभागियों को CCL के मैनेजर बिनोद कुमार दीपक, विद्यालय की प्राचार्या अनिता बड़ा, रेखा कुमारी और शिक्षक निर्मल सिन्हा ने मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
CCL मैनेजर विनोद कुमार दीपक ,अनिता बड़ा और निर्मल सिन्हा ने स्वच्छ्ता ही सेवा विषय पर प्रकाश डाला।
मौके पर CCLके विनोद कुमार, धीरज कुमार, निखिल कुमार, शुभम कुमार और मोहम्मद हामिद इस्माइल तथा इन्दिरा गांधी विद्यालय की अनिता बड़ा, रेखा कुमारी, चंचल सिंह, निर्मल सिन्हा के अलावा छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर बालू व झाबर पंचायत में बैठक
लातेहार : आगामी 3 अक्टूबर को बालूमाथ में होने वाली संकल्प यात्रा एवं शौर्य दिवस को लेकर बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बालू पंचायत एवं झाबर पंचायत में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई।
इस बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे बालूमाथ के जोगियाडिह मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा की जानकारी जन जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक संख्या में जनता को शामिल होने का निमंत्रण दिया।
बैठक के माध्यम से मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के लूट योजना के तहत भाजपा को हिसाब देने की बात कही।
मौके पर भाजपा रंजीत गुप्ता सूरज साह, अखिलेश गंझू, अरविंद साव, विजय ठाकुर, स्वदेश प्रजापति, नागेंद्र लाल, देव गंझू, रघुनंदन सोनी, गजेंद्र हिनाशु, देवकी नंदन तिवारी, जग्बादन तिवारी, कुलेश्वर प्रजापति, लक्ष्मण यादव, मकसूदन साहू, सुबोध सिंह, बैजनाथ यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Latehar Balumath News Today