Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पूर्व विधायक ने किया अस्पताल का उद्घाटन, कहा- ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

लातेहार : लातेहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा के सह वरीय नेता प्रकाश राम ने गुरुवार को सदर प्रखंड के मुरूप में रामरेखा अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम ने कहा कि इस क्षेत्र में अस्पताल खुलने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में निश्चित रूप से लाभ होगा। चुकी गांव क्षेत्र में बीमारी के कारण ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सदर अस्पताल समय पर नहीं पहुंचने से परेशानियां होती थी। अब अस्पताल खुलने से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिल सकेगा।

उन्होंने इसके लिए अस्पताल संचालक को बधाई भी दी है। कहा कि अस्पताल को ग्रामीणों के हित में चलाया जाए। मौके पर निदेशक ने ग्रामीणों के हित में अस्पताल चलाने का आश्वासन भी दिया है।

मौके पर पवन कुमार, अनिल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, हेमू सिंह, राजदेव प्रसाद प्रभात कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद उपेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों की आग्रह पर जालिम गांव पहुंचे पूर्व विधायक, मंदिर निर्माण किया सहयोग

लातेहार : ग्रामीणों के आग्रह पर पुर्व विधायक प्रकाश राम गुरुवार को सदर प्रखंड के जालिम गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को गांव मे हो रहे महावीर मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व विधायक ने निर्माणधीन मंदिर का मुआयना किया।

मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कहा की मंदिर निर्माण कार्य मे टाइल्स मार्बल का जो कार्य किया जाना है। वह मेरे द्वारा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने इसके लिए अपने कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द संबधित सामग्री ग्रामीणों को उपलब्ध करा दे।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण होने से गांव क्षेत्र मे धार्मिक वातावरण बनेगा। नियमित पूजा अर्चना होने से गांव क्षेत्र के ग्रामीणों मे धार्मिक वातावरण के प्रति अभिरुचि भी जागृत होगी। उन्होंने इसके अलावे अन्य सहयोग का भी भरोसा दिया है।

मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने भी निर्माण कार्य से संबंधित कई आवश्यक जानकारी पूर्व विधायक को दी है। मौके पर पवन कुमार अनिल सिंह, हेमू सिंह सुरेंद्र प्रसाद ,राजदेव प्रसाद, नीरज सिंह, कपिल प्रसाद, बिजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह समेत गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे।

Latehar Former MLA Prakash Ram