लातेहार: मनिका में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू ने कहा- रघुवर सरकार में पदाधिकारियों पर थी अच्छी पकड़
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
लातेहार : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले सोमवार को मनिका मे होली मिलन समारोह प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोतम प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मौके पर मंचासीन अतिथियों ने भामाशाह एवं कर्मा माता के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित किया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि तेली समाज को संगठित होने की जरूरत है। तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में हमारी सरकार हैं। इसके बावजूद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन हमलोग को सरकार छलने का कार्य कर रही हैं।

श्री साहू ने कहा की हमलोग ईमानदारी पूर्वक तराजू बटखारा से कमाने वाले लोग हैं, परंतु हमारा समाज को कुछ नहीं मिल पाया। हमारी जाती तमाम पार्टी का वोट बैंक मात्र है। उन्होंने कहा कि अपने सरकार मे ही ख़ुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रघुबर दास की सरकार में पदाधिकारियों में पकड़ अच्छी थी।
मौके पर पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने कहा कि तेली समाज के लोग कई टुकड़े मे बटे हुए हैं। लोग अपना अपना गुट बना कर बैठे हैं। सबसे पहले समाज मे गुटबाजी ख़त्म करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर भी हमारा समाज दो तीन भाग में विभक्त है। उन्होंने योगेंद्र साहू से रांची में समाज की बैठक सभी गुटों के साथ बैठक कर एक मंच पर लाने पहल करने का आग्रह किया।
मौके पर होली मिलन समारोह मे पलामू के गायक कलाकार व्यास रजमुनी राम ने एक से बढ़ कर होली गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द साहू ने किया।
मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही, महासचिव राजीव रंजन प्रसाद, जिलाध्यक्ष रामप्यारी साहू, नेपाली प्रसाद, अरुण साहू, चंद्रशेखर प्रसाद, विनेश प्रसाद, अमित साहू, राजू प्रसाद, चन्दन गुप्ता, पंकज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण साहू, करमचंद साहू, कन्हाई साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।
Lathar manika News today