मनिका: पूर्व मुखिया सह कांग्रेसी नेता का निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
लातेहार : मनिका प्रखंड के डोंकी गांव निवासी पूर्व मुखिया सह कांग्रेसी नेता जगदीश सिंह 80 वर्ष की मौत मंगलवार को हो गई। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव डोंकी में बुधवार को संपन्न हुआ। उनके अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि जगदीश सिंह की मौत कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वे आजीवन कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे। साथ ही समाज को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, बृंद बिहारी यादव, मुखिया भजेंद्र उरांव, रंजन कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।