लातेहार: बिजली चोरी करते पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज
लातेहार : बिजली चोरी के आरोप में विभाग के कनीय अभियंता ने शनिवार की शाम सदर थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। गुप्त सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान चार लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि शहर के डुरूआ, नवरंग चौक और अमवाटीकर मोहल्लों में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की गयी। इस दौरान डुरूआ गांव में सुबोध यादव और कामेश्वर यादव बिजली चोरी करते पकड़े गये। वहीं नवरंग चौक निवासी बजरंगी प्रसाद व अमवाटीकर मुहल्ले के रामनंदन यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने बताया कि चारों मीटर को बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। बजरंगी प्रसाद पर 20 हजार रुपये, रामनंदन यादव, सुबोध यादव और कामेश्वर यादव पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सदर थाने में बिजली चोरी करते पकड़े गये चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
Latehar News Today