Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
पलामू प्रमंडल

सतबरवा में खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ किसान करेंगे आंदोलन, भेजा त्राहिमाम संदेश

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : जिले के सतबरवा पीएसएस से जुड़े बिजली के उपभोक्ताओं ने रविवार को खामडीह डाक बंगला परिसर में बैठक की। अध्यक्षता बारी पंचायत के मुखिया रामाशीष कर रहे थे। संचालन भाजपा अजजा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने की।

इसमें बारी, रजडेरवा, खामडीह और शंभूचक के किसानों के साथ कई विद्युत उपभोक्ता शामिल थे। किसानों ने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों का जीवन यापन कृषि पर निर्भर है। किसान अपने अपने खेतों में गरमा फसल मूंग, मक्का, नेनुवा, कदु, खीरा, ककड़ी समेत कई प्रकार के सब्जी का फसल लगाया है। बिजली नहीं होने के चलते उसपे आधारित पंप सेट बंद पड़ा है।

मुश्किल से दो घंटे बिजली सतबरवा के पोलपोल फीडर से हमलोगों को मिल रहा है। पटवन नहीं होने के कारण फसल बर्बाद होने के कगार पर है। हम किसानों को भुखमरी का शिकार होना पड़ेगा। जबकि इन गांव से शत प्रतिशत बिजली बिल जमा कराते हैं।

वही स्थानीय जनप्रतिनिधि, डीसी तथा विभाग के जीएम को त्राहिमाम संदेश भेजा गया है। दो दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तब आंदोलन करेंगे। मालूम हो कि शनिवार को भी बिजली को लेकर बैठक की गई थी।

मौके पर पलामू के सतबरवा सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, आशीष सिन्हा, बबलू साव, बलराम साव, राजदेव मेहता, मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, अखिलेश चौधरी, घनश्याम साहू समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *