Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

लातेहार: गारू में JMM के होली मिलन समारोह में पेश की एकता की मिसाल

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : जिले के गारू में जेएमएम प्रखंड कमेटी के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकार होली की शुभकामना दी।

इस मौके पर एक खास बात सामने निकलकर आयी। कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए।जहाँ उन्होंने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एकता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाने की अपील की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दे कि यहां जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ़ मंटू मिया मुस्लिम समुदाय से आते है। इसके बावजूद उन्होंने होली में न सिर्फ लोगों को रंग लगाया, बल्कि खुद भी अबीर गुलाल के रंग में सराबोर होते हुए सभी लोगो से प्रेम भाव से होली के पर्व को मनाने की अपील।

इस मौके पर जेएमएम अध्यक्ष तौकीर उर्फ़ मंटू मिया ने कहा होली आपसी सद्भाव और प्रेम का त्यौहार है।उन्होंने कहा आपसी दुश्मनी को भूलकर होली और सब ए बारात मनाते हुए एकता का परिचय देना है। इस मौके पर मंटू मिया ने लोगो का मुह मिठाकर कराकर होली एवं शब् ए बारात की शुभकामनाएं दी।