Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

अकीदत और एहतराम के साथ लातेहार में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न

लातेहार : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद का पर्व आपसी भाईचारा व उत्साह के साथ मनाया गया। इससे पहले शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में सुबह सवा नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी। इस दौरान आपसी भाईचारा और विश्व शांति की कामना की गयी। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

अमवाटीकर स्थित मस्जिद में भी पूर्वाह्न 9.20 बजे, डुरुआ मस्जिद में 09.30 बजे, इचाक ईदगाह में 9.00 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और छक कर सेवाइयां खायी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर से सटे डुरुआ, करकट, नावागढ़, तरवाडीह, पोचरा, इचाक, धनकारा समेत कई इलाकों के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी। इस दौरान पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क देखा गया। अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।

बालूमाथ में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न, मांगी अमन शांति की दुआ

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद – उल – फितर की त्योहार, आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में अकीदत व एहतराम के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में त्योहार को लेकर बालूमाथ पाकी मार्ग पर स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गयी। कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद लोगों ने इस ईद पर सामूहिक रूप से मिल – जुलकर इबादत की। निर्धारित समय पर ईदगाह एवम मस्जिद पहुंच, नमाज पढ़ी, गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर बच्चे से बूढ़े तक सभी नये कपड़े व रंगबिरंगी टोपियों के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गयी। जहां भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा शांति अमन के लिए सामूहिक दुआ की गयी।