Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

रेजांगला के शहीदों की मिट्टी कलश यात्रा पहुंची मनिका, पचफेड़ी शिव मंदिर प्रांगण में दी गयी पुष्पांजलि

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर खूब लगे नारे

लातेहार : भारत चीन सीमा पर स्थित रेजांगला के शहीद स्थल से शहीदों लायी जा रही शौर्य मिट्टी कलश यात्रा का मनिका में रविवार की देर शाम यादव महासभा के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय से कलश यात्रा की आगवानी जिलाध्यक्ष बृंद बिहारी यादव, बली यादव, दरोगी यादव, राजधानी यादव, सागर यादव के नेतृत्व में मनिका लाया गया।

मनिका में यादव महासभा लोगों ने अहीर समुदाय के प्रसिद्ध वीर भूमि रेजांगला शौर्यर्यस्थल की वीरगाथा से समाज के लोगों को अवगत कराया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि केंद्र सरकार अति शीघ्र अहीर रेजिमेंट का गठन कर हमारे पूर्वज वीर शहीदों सम्मानित करे। उन्होंने कहा कि रेजांगला में 114 वीर अहीर सैनिकों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अहीर रेजिमेंट नहीं बनाती है तब तक हमारी मांगे जारी रहेगा। मौके पर सैकड़ों लोगों कलश पर पुष्प अर्पित किया। वहीं सभी लोगों के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री नरेंद्र यादव, मीरा यादव, केश्वर यादव, जितेंद्र यादव, परमानंद यादव, समौधी यादव, दामोदर यादव, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव, गुलाब यादव, शिवानंद यादव, अंकित कुमार, अमरेंद्र यादव, बचन यादव, नीरू यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।