Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 600 वाहनों की हुई जांच, 317 के कटे चालान

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

एसपी और डीटीओ खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय में आज सुबह से ही पांच स्थानों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने खुद सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। उनके साथ जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह व एसडीपीओ संतोष मिश्रा भी थे।

चार लाख 4 हजार पांच सौ रुपये वसूला गया जुर्माना

इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल 600 वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान कुल 285 वाहनों के ऑफलाइन चालान काटे गये और दो लाख 57 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं 32 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गये और एक लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह कुल 317 वाहनों से कुल चार लाख 4 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।

शहर के पांच स्थान थे चेकिंग पॉइंट

अभियान के दौरान पुलिस ने आज जिला मुख्यालय के मेन रोड, चुबली चौक, थाना चौक, बाइपास चौक, मोंगर मोड़ सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चालकों के कागजात और खासकर हेलमेट चेक किये और वाहनों को सीज किया।

लापरवाह वाहन चालकों में मचा हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस अभियान के चलते आज लातेहार के हर गली मोहल्ले में दुपहिया वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा। बिना हेलमेट वाहन चालक सड़कों से होते हुए पुलिस से बचकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करते देखे गये, लेकिन प्रशासन की सख्ती ने आज हर प्रमुख चौक चौराहों पर अभियान चलाकर यह साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

राजधानी सा दिखा नजारा

लातेहार में आज पुलिस के सघन वाहन चेकिंग अभियान से लातेहार जिला मुख्यालय में राजधानी रांची जैसा नजारा देखने को मिला। हर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाता नजर आया। ट्रिपल राइडिंग करने वाले भी आज वाहन पर दो ही नजर आये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अभियान को लेकर कुल पांच चेकिंग प्वाइंट बनाये गये। जिसमें कुल 600 वाहनों की जांच की गयी।

फैमिली ट्री
थाना चौक
चटनाही चौक
मोंगर मोड़
कार्निवाल होटल

ऑफलाइन

285 वाहन – 2,57,500/-

ऑनलाइन

32 वाहन – 1,47,000

कुल – 317 वाहन राशि – 4,04,500

लातेहार वाहन चेकिंग अभियान