Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार: अवैध बालू खनन पर डीएमओ ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त

अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

लातेहार : अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चटनाही औरंगा नदी, बारियातू औरंगा नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अवैध रूप से 4800 घनफूट भंडारित बालू जब्त किया एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि बैरियर लगा हुआ है एवं बालू भंडारित कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने अविलंब कार्रवायी करते हुए बैरियर को सील कर दिया एवं ट्रैंच काट कर रास्ते को भी बंद करवा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया रविवार को अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर औरंगा नदी चटनाही एवं बारियातू खलासा जवाहर नवोदय विद्यालय औरंगा नदी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सड़क के बाई ओर बैरियर लगा हुआ है व कच्चे रास्ते से अवैध बालू का खनन कर भंडारित एवं परिवहन किया जा रहा है।

वहीं निरीक्षण के क्रम में चटनाही जवाहर नवोदय विद्यालय के रास्ते में दो स्थलों पर एक हजार एवं 48 सौ घनपफुट बालू का अवैध खनन कर भंडारित किया गया है। जिसे अविलंब जब्त कर लिया गया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय बाउंड्रीवाल के पास स्थल पर मोरम खनिज अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन किए जाने के भी प्रमाण मिले।

इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान बारियातू खालासा जवाहर नवोदय विद्यालय सड़क के किनारे आर्यन उरांव के घर के समपी लगभग 1500 घनफुट एवं 2000 घनफुट भंडारित बालू पाया। जिसके बाद जेम्स पोर्टल पर जांच की गयी तो खनन विभाग के द्वारा स्थल पर किसी प्रकार के लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बालू को जब्त कर लिया गया एवं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों को चिहिंत किया जा रहा है। इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान होते ही जेल भेजा जाएगा।