Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : डीसी

सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट पर साइनेज, स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू-टर्न आदि लगाने के निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा टास्क फाॅर्स की बैठक में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की और आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित वाहनों की जांच कर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला परिवहन अधिकारी ने चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के अंतर्गत 04 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जिनमें अमझरिया घाटी, सिकनी (मिडिल स्कूल के पास), डेढ़टगवा घाटी, नामुदाग (कब्रिस्तान के पास) है।

उपायुक्त ने सड़क हादसों को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में साइनेज, स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू-टर्न आदि लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही से सड़क हादसों में जान जाने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में उन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।