Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने लोगों से सुनीं समस्यायें, समाधान के प्रयास का आश्वासन

लातेहार : मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अपने कार्यालय कक्ष में जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के संज्ञान में लाकर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

बालूमाथ से धर्मजीत भुइयां ने मामला उठाया कि कोमर हरिजन टोला फुटबॉल मैदान में बिजली का तार लटका हुआ है, जो कभी भी खतरनाक हो सकता है। उपाध्यक्ष ने तत्काल विद्युत प्रमंडल लातेहार के कार्यपालक अभियंता से बात कर लटकते विद्युत तार को दुरुस्त कराने की हिदायत दी। पुनः हरिजन टोला अम्बेडकर नगर के पास स्थित विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को नया बोरिंग करने का निर्देश दिया गया।

जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और उसके समाधान का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक मंगलवार को लातेहार स्थित अपने कार्यालय में बैठती हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याएं सुनना है।

उपाध्यक्ष जिला परिषद के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी समस्याएं प्राप्त होती हैं। समस्याओं की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दी जाती है और विभाग के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित भी किया जाता है। यह खुशी की बात है कि लोगों की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जल नल योजना की सैकड़ों समस्याओं का समाधान किया जा चुका है तथा शेष समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है और उन्होंने अधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि आप जनता की समस्याओं को संवेदनशील होकर सुनें और उनका समाधान करने का प्रयास करें।

Balumath Latehar Latest News