Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

लातेहार: तुबेद कोल मांइस के विस्थापित ग्रामीणों ने जागरूकता सम्मेलन में जताया कंपनी का विरोध, रखी 33 सूत्री मांग

बीरेंद्र प्रसाद/लातेहार

लातेहार : जन मजदूर परिवार संघ के बैनर तले बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत में समशेर आलम की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से छह गांवों के लोग उपस्थित थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने बताया कि डीवीसी तुबेद कोल माइंस के अधिकारियों द्वारा प्रभावित एवं विस्थापित ग्रामीणों के साथ धोखा किया गया है। ग्रामीण रवि पासवान, अमीर हमजा, बाबूलाल उरांव ने बताया कि डीवीसी कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है। जबकि विस्थापित ग्रामीणों को नौकरी, मुआवजा व कई लाभ देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आज गांव के लोग पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर छह दिनों के भीतर तुबेद कोल माइंस के अधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे संवैधानिक तरीके से कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही ग्रामीणों ने कंपनी से क्षेत्र का बुनियादी विकास अविलंब करने को कहा, झारखंड सरकार की योजना नीति के अनुसार परियोजना के स्थानीय लोगों को 75% रोजगार दिया जाना चाहिए।

मुफ्त बिजली, पानी, इलाज के लिए अस्पताल, एंबुलेंस, स्कूल, गरीबों को पेंशन, खेल स्टेडियम, स्थानीय लोगों को रोजगार, रैयतों को जमीन का मुआवजा, जनता को जलाऊ लकड़ी के लिए मुफ्त कोयला, विस्थापित ग्रामीणों को पुनर्वास लाभ आदि 33 सूत्री मांग की है।

मांगें पूरी नहीं होने पर विस्थापितों ने जन मजदूर परिवार संघ के बैनर तले तुवेद डीवीसी कॉल माइनिंग कंपनी से अपना हक लेने के लिए एकजुट होकर विरोध किया। सम्मेलन स्थल से विस्थापित रैयत, हाथों में तिरंगा लेकर संघ कार्यालय की ओर कूच कर रहे सैकड़ों महिला-पुरुष, हमारी मांगों को ऐसे पूरा करें, डीवीसी कंपनी होश में आओ, डीवीसी कंपनी वापस जाओ, महात्मा गांधी जिंदाबाद, भगत सिंह जिंदाबाद आदि कई नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली।

इस सम्मलेन में साजन कुमार, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद मंजर हुसैन, अख्तर हुसैन, मुखिया रवि पासवान, आमिर हमजा, बाबूलाल उरांव, गोल्डन कुमार, डॉ. अरुण कुमार, खलील अंसारी, मोहम्मद शमसेर आलम, अमरेश उरांव, रेशमा बानो, समिति के कार्यकारी सदस्य मासूम सैफ समेत हजारों लोग शामिल हुए।

लातेहार तुबेद कोल मांइस