Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

पलामू में ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी

पलामू : जिले में बढ़ रही शीतलहर और शीतलहर को देखते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शनिवार को लोगों से ठंड से बचने के लिए अपने घरों को गर्म रखने की अपील की। इसके लिए पर्दे, शटर आदि का प्रयोग करें। साथ ही रात के समय दरवाजे-खिड़कियां खुली न छोड़ें, ताकि ठंडी हवाएं घर में प्रवेश न कर सकें।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए मल्टीलेयर ठंडे कपड़े रखें। जब भी बाहर जाएं तो ऊनी कपड़े पहनें, सिर को किसी दुपट्टे या टोपी से ढक लें। साथ ही हमेशा जूते-चप्पल का ही प्रयोग करें। वाहन चलाते समय धीमी गति पर नियंत्रण रखें और हेलमेट, दस्ताने का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि ठंड में पर्याप्त भोजन के साथ गुनगुने पानी का सेवन करें। अपने घर में कोयले के चूल्हे, मिट्टी के तेल के चूल्हे, हीटर आदि का प्रयोग सावधानी से करें ताकि कोई नुकसान न हो। उन्होंने लोगों से ठंड में शराब के सेवन से बचने की भी अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि फसलों में हल्की सिंचाई करें ताकि फसलों को पाला न लगे। साथ ही पालतू जानवरों को घर के अंदर बांध दें और शरीर को ढकने के लिए बोरे या बोरे का इस्तेमाल करें, ताकि जानवर भी ठंड से बच सकें।

उपायुक्त ने कहा कि सर्दी होने पर व्यक्ति को गर्म बिस्तर पर लिटाकर गर्म पेय पदार्थ पिलाएं, ताकि शरीर का तापमान बढ़ सके। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम हो जाए तो उसे गर्म ओआरएस या नमक-चीनी का घोल पीने को दें, ताकि व्यक्ति के शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सके।