Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

मनिका: गोदाम से राशन नहीं मिलने पर डीलरों ने किया हंगामा, ताला बंदकर भागा एजीएम

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

डीएसओ, सीओ सह एमओ और थाना प्रभारी की सख्ती के बाद खुला ताला

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से राशन नहीं मिलने की शिकायत पर डीलरों ने एजीएम घूरा राम के खिलाफ गोदाम के पास जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार डीलर बुधवार को गोदाम में राशन लेने आए थे। महिला विकास समूह जुंगुर, पार्वती समूह दूंदु, भोला सिंह, बिनोद उरांव, चंपा समूह लंका, बिलास उरांव, गीता समूह कुई, बिनोद यादव को सितंबर, अक्तूबर का राशन गोदाम से एजीएम के लापरवाही के कारण नहीं पाया। वहीं नवंबर माह का राशन प्रखंड के किसी भी डीलर को नहीं मिला है। एजीएम राशन देने में आनाकानी कर रहा था। एजीएम मनिका आया और डीलर को गोदाम के पास देखते फरार हो गया और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। इसी बात पर डीलरों ने गोदाम के पास जमकर बबाल काटा और इसकी सूचना डीएसओ को दी। गोदाम के पास सुबह से ही डीलर राशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। अपराह्न दो बजे तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा। डीएसओ बंधन लॉन्ग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ सह एमओ अजय कच्छप को राशन वितरण कराने का निर्देश दिया।

एजीएम के फोन स्वीच ऑफ से परेशान दिखे सीओ

जब डीएसओ बंधन लॉन्ग ने डीलरों को गोदाम से राशन दिलवाने के लिए सीओ को आदेश दिया तब सीओ ने एजीएम को फोन लगाया। एजीएम का फोन स्वीच ऑफ मिला। सीओ सीधे मनिका थाना पहुंचे और सारी जानकारी थाना प्रभारी को दी। सीओ के थाना पहुंचने की जानकारी मिलते ही एजीएम थाना पहुंचा जहां सीओ और थाना प्रभारी ने एजीएम को जमकर झाड़ पिलायी। पदाधिकारियों ने जल्दी गोदाम खोलकर राशन देने को कहा काफी हो हल्ला के बाद सीओ की उपस्थिति में 2:30 बजे अपराह्न गोदाम का ताला खुलवाया गया।

घोटाले की मंशा से नहीं दिया जा रहा राशन

एजीएम घूरा राम से उसका प्रभार छीन लिया गया है। अब एजीएम का प्रभार चंदन कुमार को दिया गया है। घूरा राम को नवंबर माह तक का राशन डीलरों को देना था। जबकि घूरा राम ने कुछ डीलरों को सितंबर, अक्टूबर माह का भी राशन नहीं दिया है। वहीं नवंबर माह का राशन एक भी डीलर को नहीं मिला है। लोगों का कहना है कि घोटाले की मंशा के कारण राशन डीलरों को नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस के समक्ष खुला गोदाम

काफी हो हंगामे के बाद पुलिस अपने साथ एजीएम घूरा राम को एफसीआई गोदाम के पास ले गयी और गोदाम खुलवाया। हालांकि एजीएम गोदाम खोलने के नाम पर काफी ना नुकुर कर रहा था। लोगों का कहना है कि जितने डीलरों को राशन दिया जाना है। उसके अनुपात में गोदाम में राशन नहीं है। इसी कारण एजीएम गोदाम नहीं खोलकर भागा फिर रहा था। सीओ ने एजीएम घूरा राम को सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह तक का राशन उठाव कराकर क्लियर करने का आदेश दिया।