Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: औरंगा नदी की तेज बहाव में लापता बच्ची का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव के समीप शनिवार को औरंगा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में लापता भटको गांव निवासी शिवकुमार की 7 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का शव बरामद कर लिया गया। रविवार को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर नदी के किनारे से बच्ची का शव बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका ओरंगा नदी में नहाने गयी छह लड़कियां डूबीं, एक की मौत, एक तेजधार में लापता

ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर भटको गांव की छह बच्चियां औरंगा नदी नहाने करने गयी थी। इस दौरान सभी लड़कियां नदी की तेज धारा में बहने लगीं। इसी क्रम में नदी के आसपास के ग्रामीणों की मदद से चार लड़कियों को नदी की तेज धारा से बचाया गया। जबकि एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी थी। वहीं चांदनी कुमारी नदी के तेज बहाव में लापता हो गयी थी। हालांकि घटना के बाद ग्रामीण शनिवार की देर शाम तक नदी में खोजबीन करते रहे, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी बीच रविवार को ग्रामीणों ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी कि चांदनी का शव उचवाबाल टोला के पास औरंगा नदी के किनारे मिला है। बच्ची का शव बरामद होने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।

बच्ची का शव बरामद होने की सूचना पाकर मनिका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

इधर, घटना के बाद मृतक के घर पहुंचे बीडीओ बीरेंद्र किंडो और सीओ अजय कच्छप ने परिजनों को सांत्वना दी। सीओ अजय कच्छप ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मृत बच्चियों के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा।

इधर, दो बच्चियों की असामयिक मौत के बाद उनके परिवार समेत गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latehar Manika Latest News