Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: डीसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती पर किया नमन, जल सहिया, नगर पंचायत कर्मी व छात्रों को किया सम्मानित

साफ-सफाई में योगदान देना महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि : डीसी

लातेहार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त हिमांशु मोहन ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिले के अधिकारियों व समाहरणालय कर्मियों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहिया एवं नगर पंचायत के कर्मियों को उपायुक्त ने सम्मानित किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहिया ललिता देवी, सविता देवी, रेणु टोप्पो, सविता देवी, शकुंतला देवी, सिंधु देवी, जुलेखा बीबी, सुजनती देवी, शीला देवी, राजकुमारी देवी, बसंती कुमारी एवं शोभा देवी को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया l

उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पंचायत के कर्मी विनोद उरांव, मनोज उरांव, बलराम उरांव एवं राकेश राम को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान विद्यालयों में “स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बीच” सम्बन्ध विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

अलका कुमारी, रिया कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रीतम कुमार, रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी पूजा कुमारी, सुल्ताना परवीन, रिजवाना परवीन, पांजनी कुमारी, निशा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, खुशबु कुमारी, वाहिदा परवीन, अर्चना कुमारी, अंकित यादव, सुशीला तिर्की।

उपायुक्त लातेहार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुये कहा कहा अपने आस-पड़ोस की साफ-सफाई में योगदान देना महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र गुप्ता, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन एवं समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे l