Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में दलित परिवार की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया कब्जा, न्याय की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा दलित परिवार

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड के नामूदाग गांव निवासी दलित परिवार अपनी जमीन को बचाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर अर्जुन भुइयां, साखो देवी, चमेली कुंवर, सुकनी कुंवर, बुधन भुइयां, शीला देवी, पारो कुंवर, फूलमती देवी, गुड्डी देवी, सोनी कुमारी, सीमा देवी, अजय कुमार, कविता देवी, रीता देवी अपने सभी बाल बच्चों के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष पोस्टर बैनर लगाकर आमरण अनशन पर बैठे हैं।

सीएनटी एक्ट को ताक पर रखकर लूटा गया जमीन : अर्जुन भुइयां

पीड़ित परिवारों का कहना है कि जब तक हमारी जमीन का फैसला नहीं होता तब तक हम लोग जल ग्रहण नहीं करेंगे चाहे हमारी जान भी क्यों नहीं चली जाये। वही अर्जुन भुइयां ने बताया कि सीएनटी एक्ट का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करके पदाधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से हमारे पूरे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। उसने कहा कि हम लोग दलित परिवार से हैं तो आखिरकार हमारी जमीन कैसे दूसरे के नाम पर हो गया। पीड़ित परिवारों का कहना है कि प्रशासन हमारे जमीन का फैसला करें नहीं तो हम लोग भूखे रहकर के यहीं जान दे देंगे।

क्या है मामला

प्रखंड के नामुदाग पंचायत के नामुदाग गांव में खाता नंबर 46 प्लॉट नं 281 रकबा 5 एकड़ 48 डिसमिल जमीन दलित परिवार गनौरी भुइयां आदि के नाम पर दर्ज है। लेकिन यही जमीन अर्जुन भुइयां ने बताया कि 5 अक्टूबर 2020 तक हमारी रसीद भी कटी थी। इसके बाद पदाधिकारियों की मिलीभगत से मेरे जमीन का बंदरबांट कर दिया गया।

दलित परिवार का जमीन किसके नाम हुआ दर्ज

दलित परिवार का जमीन बिना परमिशन सीएनटी एक्ट के तहत कोई नहीं ले सकता है। लेकिन उस्मान अंसारी, मो महफूज, नवीज अंसारी, मो हाफिज ,मो मुमताज आलम, मो हाफिज, सरीफन बीबी, अली हुसैन, हाफिज मियां, अयूब इमामुद्दीन और नियामत अली के नाम पर दर्ज हो गया। जो सीएनटी एक्ट का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। वहीं 5 अक्तूबर 2020 के बाद उक्त जमीन का ऑन लाइन दूसरे के नाम पर कैसे हुआ। जांच का विषय है।

क्या कहते हैं सीओ

सीओ अजय कच्छप ने कहा कि हमारे समय का यह मामला नहीं है। दलित परिवार के जमीन का केवाला कैसे हुआ यह जांच का विषय है। सीएनटी एक्ट का उल्लंघन है या नहीं यह तो कोर्ट तय करेगी। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।