Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 214 बटालियन ने छात्राओं को बांटी साइकिल

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रत्येक वर्ष 214 वी वाहिनी के इलाके में पड़ने वाले गाँवों में सिवीक एक्शन प्रोग्राम के द्वारा स्थानिय जनता के आवश्यकता के आधार पर कुछ न कुछ सामान वितरीत करते है। पिछले वर्ष जैसा इस बार भी नक्सल प्रभावित गांव सुरकुमी, मिरचाइयॉ, मारोमार, हेनार गॉवो में घर-घर जाकर मच्छरदानी, कम्बल, रेडियो, सोलर लाइट, बर्तन वितरण किया जा चूका है। सोमवार को मारोमार सीआरपीएफ कैंप में फिर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच साईकल वितरण किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सीओ के.डी. जोशी (कमांडेण्ट 214 / वाहिनी) नें सम्बोधित करते हुए कहा यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अभाव है। मारोमार, सुरकुमी, जैसे क्षेत्र से उच्च शिक्षा के लिए प्रतिदिन 10 किमी सफर तय कर गारू प्रखंड मुख्यालय तक जाना पड़ता है। यहाँ के भौगोलिक स्थिति के अंतर्गत पहाडी, जंगल एवं अत्यन्त दुर्गम रास्ते है, इस कारण से सुरकुमी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों का शिक्षा ग्रहण करना इतना आसान नहीं है।

इन छात्राओं के बीच किया गया साईकल वितरण

शिविर के माध्यम से मंजू कुमारी, गुड्डी कुमारी कक्षा 9वीं, संगीता कुमारी,कुंती कुमारी, जैतरा कुमारी कक्षा 11वीं, बसंती कुमारी, जिवंती कुमारी, अरुनीमा कुमारी कक्षा 12वीं के बीच साइकिल का वितरण किया गया है। सीआरपीएफ की इस कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों नें कहा कि आये दिन नक्सलियों का भय बना रहता था लेकिन सीआरपीएफ कैंप लगने के बाद वे लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर पा रहे हैं।शिविर के मौके पर के.डी. जोशी (कमांडेण्ट 214 / वाहिनी), मनिवासगन एम. (सहायक कमानडेंट डी / 214 वाहिनी), एसएचओ राजीव कुमार भगत, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गारु प्रतिनिधि अर्णव सर एवं लाभार्थी विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद थे।

सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्रोग्राम