लातेहार: बालूमाथ में महाअष्टमी पूजा को लेकर पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शारदीय नवरात्र के दौरान रविवार को महाअष्टमी की पूजा की गयी। महाअष्टमी पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। यहां लोग कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करते दिखे। महाअष्टमी पूजा के अवसर पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श नगर दुर्गा मंदिर एवं दुर्गा मंडप परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते दिखे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में दो जगह के साथ-साथ मुरपा, भागिया, भैंसादोन, सेरेगाड़ा, आरा, झाबर, बालू, कुरियांम, होलंग आदि ग्राम क्षेत्र में प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। शारदीय नवरात्र को लेकर रामचरितमानस पाठ जारी है।
दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पूजा पंडाल के पास महानवमी और विजयादशमी के दिन मेले का भी आयोजन किया गया है। वहीं होलांग एवं आरा ग्राम में रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।
Balumath Durga Puja News