Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
गारूपलामू प्रमंडललातेहार

चचेरे भाई पर फर्जी तरीके से जमीन मोटेशन कराने का आरोप, प्रशासन से जांच की मांग

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के सरयू प्रखंड अंतर्गत पतरातू गांव निवासी गुलामनबी ने चचेरे भाइयो पर फर्जी तरीके से कागज़ बनवाकर जमीन मोटेशन कराने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में गुलाम नबी ने बताया कि मौजा सोनवार खाता 37 प्लाट 21 रकबा 30 डिसमिल जिसे मेरे चाचा हकीमुद्दीन अंसारी के द्वारा अपने बेटे तौहीद काजमी, असगर अली, शमीम आलम के नाम पर फर्जी इश्तेहार और सहमति पत्र तैयार कर केवाला और मोटेशन करवा लिया है।

उन्होंने बताया कि CI अलीमुद्दीन की भी इस फर्जीवाड़ा में काफी अहम भूमिका है। आगे बताया की कर्मचारी को इतनी समझ होनी चाहिए कि जमीन एक बटा तीन होना चाहिए। बावजूद गलत तरीके से इश्तेहार निकालकर जमीन का मोटेशन कर दिया गया है और अब जांच में भी कोताही बरती जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुलाम नबी ने कहा कर्मचारी अलीमुद्दीन इस मामले पर आगे कुछ भी कार्रवाई करने से भी इंकार करते हैं। गुलाम नबी ने CI अलीमुद्दीन पर ख़ुद के साथ ग़लत बर्ताव करने का भी आरोप लगाया है। गुलाम नबी ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

मामले की जानकारी देते दूसरे पक्ष का तौहीद काज़मी

इधर, इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के तौहीद काज़मी ने बताया कि इस मामले में फर्जीवाड़ा का कोई मामला नही है। बल्कि ख़ुद गुलामनबी के पिता ने ही सहमति पत्र में हस्ताक्षर किए हैं। उसके बाद ही उक्त जमीन का मोटेशन हुआ है। आगे कहा उक्त जमीन का काफी साल पहले ही बटवारा हो चुका है। तौहीद ने बंटवारे का कागज भी ख़ुद के पास होने का दावा किया है। उन्होंने कहा गुलाम नबी के द्वारा बेवजह परेशान और बदनाम किया जा रहा है।

बहरहाल इससे पहले की यह मामला और तूल पकड़ता जाए, प्रशासन को इसकी सुध लेते हुए जांच कर मामले का निष्पादन करा देना चाहिए।