Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

चचेरे भाई पर फर्जी तरीके से जमीन मोटेशन कराने का आरोप, प्रशासन से जांच की मांग

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के सरयू प्रखंड अंतर्गत पतरातू गांव निवासी गुलामनबी ने चचेरे भाइयो पर फर्जी तरीके से कागज़ बनवाकर जमीन मोटेशन कराने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में गुलाम नबी ने बताया कि मौजा सोनवार खाता 37 प्लाट 21 रकबा 30 डिसमिल जिसे मेरे चाचा हकीमुद्दीन अंसारी के द्वारा अपने बेटे तौहीद काजमी, असगर अली, शमीम आलम के नाम पर फर्जी इश्तेहार और सहमति पत्र तैयार कर केवाला और मोटेशन करवा लिया है।

उन्होंने बताया कि CI अलीमुद्दीन की भी इस फर्जीवाड़ा में काफी अहम भूमिका है। आगे बताया की कर्मचारी को इतनी समझ होनी चाहिए कि जमीन एक बटा तीन होना चाहिए। बावजूद गलत तरीके से इश्तेहार निकालकर जमीन का मोटेशन कर दिया गया है और अब जांच में भी कोताही बरती जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुलाम नबी ने कहा कर्मचारी अलीमुद्दीन इस मामले पर आगे कुछ भी कार्रवाई करने से भी इंकार करते हैं। गुलाम नबी ने CI अलीमुद्दीन पर ख़ुद के साथ ग़लत बर्ताव करने का भी आरोप लगाया है। गुलाम नबी ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

मामले की जानकारी देते दूसरे पक्ष का तौहीद काज़मी

इधर, इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के तौहीद काज़मी ने बताया कि इस मामले में फर्जीवाड़ा का कोई मामला नही है। बल्कि ख़ुद गुलामनबी के पिता ने ही सहमति पत्र में हस्ताक्षर किए हैं। उसके बाद ही उक्त जमीन का मोटेशन हुआ है। आगे कहा उक्त जमीन का काफी साल पहले ही बटवारा हो चुका है। तौहीद ने बंटवारे का कागज भी ख़ुद के पास होने का दावा किया है। उन्होंने कहा गुलाम नबी के द्वारा बेवजह परेशान और बदनाम किया जा रहा है।

बहरहाल इससे पहले की यह मामला और तूल पकड़ता जाए, प्रशासन को इसकी सुध लेते हुए जांच कर मामले का निष्पादन करा देना चाहिए।