Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अंचल अधिकारी ने दर्ज करायी बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी

पलामू : जिले में तरहसी के अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह के कार्यालय में घुसकर उनसे बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। अंचल अधिकारी ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें गुरहा निवासी 28 वर्षीय अबुदरदा खान समेत 10-15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी के आवेदन के आधार पर धारा 147, 148, 323, 353, 427, 504 लगायी गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आवेदन में अंचल अधिकारी ने कहा है कि 24 मई की सुबह करीब 11.30 बजे अबुदरदा खान 10-15 साथियों के साथ जबरन अंचल कार्यालय में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। उन लोगों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया और सरकारी काम को बाधित किया। अबुदरदा खान बेहद हिंसक था और उसने एक लैपटॉप तोड़ दिया और कई सरकारी कागजात फाड़ दिये। बहुत समझाने पर भी वह समझने को तैयार नहीं था। अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी से अबुदरदा व उसके साथियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सभी आरोप निराधार : अबुदरदा

इधर, अबुदारदा ने फोन पर कहा कि सीओ द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं की है। अंचल अधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी लगा है। इसके फुटेज से स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। अबुदरदा ने कहा कि बेदानी मोड़ का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक करने का लिखित अनुरोध किया गया था। इस बीच वहां परशुराम चौक का बोर्ड लगा दिया गया। मामला एसडीओ के कोर्ट में गया है। वहां से स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट मांगी गयी। सीओ ने वह रिपोर्ट भेज दी है। मैं और मेरे साथ आये लोग संबंधित रिपोर्ट की जानकारी लेने गये थे।