बालूमाथ प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों को प्रिंटिंग प्रेस और रेलवे स्टेशन का कराया गया भ्रमण, बालूमाथ की अन्य ख़बरें यहां देखें
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में अध्ययनरत व्यवसायिक विषय के 77 आईटी मीडिया के छात्र-छात्राओं को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित अल फलाह प्रिंटिंग प्रेस एवं बालूमाथ रेलवे स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस दौरान उन्हें प्रिंटिंग प्रेस में होने वाले कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रिंटिंग प्रेस के संचालक मो जुबेर के द्वारा दी गयी। जबकि बालूमाथ रेलवे स्टेशन पर छात्र छात्राओं को स्टेशन मास्टर उमाशंकर प्रजापति के द्वारा किस प्रकार रेलवे वाहन का नियंत्रण और संचालन की जाती है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया और उसकी विशेषता बतायी गयी। इस दौरान बच्चे उपरोक्त जानकारी पाकर काफी खुश दिखे। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्य रूबी बानो ने किया। जबकि इस दौरान आईटी सेक्टर के शिक्षक लक्ष्मण कुमार अनुज कुमार समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

निर्माणाधीन घर में कार्य कर रहा मजदूर गिर कर गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर चौक के पास पूरन प्रजापति के निर्माणाधीन घर में कार्य कर रहा एक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
घायल मजदूर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बड़का बालूमाथ मोहल्ला निवासी सीबी गंझू का पुत्र गोपाल गंझू है। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने घायल गोपाल गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घायल मजदूर अन्य सहयोगियों के साथ सीढ़ी का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

ट्रक बिजली के खंभे से टकरायी, शार्ट सर्किट से पुआल में लगी आग, दो बकरियां झुलसी
लातेहार : बुधवार की शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। खंभे में प्रवाहित बिजली की तार सड़क किनारे पुआल के मचान पर गिर जाने से आग लग गयी। जिसमें झुलस कर दो बकरियां घायल हो गयी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
बताया जाता है कि आग अगने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि स्थानीय लोगों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों का मानना है कि अगर स्थानीय ग्रामीण सक्रिय नहीं होते तो पुआल के साथ-साथ आसपास के घरों को भी काफी नुकसान हो सकता था। इस दौरान पुआल के मचान के नीचे बंधी दो बकरियां आंशिक रूप से झुलस गयी।
इस घटना में बालू ग्राम निवासी मोहन प्रजापति और मुनि प्रजापति को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण में वाहन मालिक से आर्थिक नुकसान के भरपाई कि मांग की है।

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच जिप सदस्य ने बांटी कॉपी पेंसिल और बिस्किट
लातेहार : बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया और केंद्र में पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल और बिस्किट का वितरण किया।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आंगनबाड़ी सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय पर केंद्र को खोलने और केंद्र के लिए उपलब्ध सभी सुविधाएं ग्रामीणों को देने की बात कही। मौके पर अंजू देवी, गुलाबी देवी, कौशल्या देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।