Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
पलामू प्रमंडल

बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो मुमताज ने जनसंपर्क कर मांगे वोट,कहा – जनता का आशीर्वाद मेरे साथ

प्रेम पाठक / सतबरवा

सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो मुमताज अंसारी ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गावों का दौरा कर लोगों से क्रम संख्या 5 में दूरबीन चुनाव चिन्ह पर अपना बहुमूल्य मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह बोहीता पंचायत को पूरे जिले में नंबर एक पंचायत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।आज गरीब गुरबा का कोई छोटा से छोटा काम बिना घुस के नही हो पा रहा है,पंचायत में भ्रष्टाचार अपना चरम सीमा पार कर चुका है।जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। अगर जनता उन्हें चुनती है तो वह घूसखोरी पर लगाम लगा देंगे।उनके साथ पिता और जनता दोनो का आशीर्वाद है,विजय निश्चित है।

इस दौरान उनके साथ प्रताप अंसारी,गिरिवर सिंह,छविनाथ मोची, सईद अंसारी,महताब अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।