लातेहार: चंदवा पुलिस ने ठगी के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर भेजा जेल
लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने बिहार से एक साइबर अपराधी को पकड़कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने चकला निवासी मो अमान अंसारी से मोबाइल सीम का लक्की विजेता होने का झांसा देकर 26 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में चकला के रहने वाले मो अमान अंसारी से मोबाइल सीम का लक्की विजेता होने का झांसा देकर 26 हजार रुपये की ठगी की गयी थी। इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 120/2017 दिनांक 28.09.2017 धारा 419/420/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस मामले में आरोपी प्रदीप कुमार पिता गौतम शाह (महादेवा, सिवान, बिहार) के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था। जिसे छापामारी कर सिवान से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा भेज दिया गया। इस छापामारी में एसआई दिव्य प्रकाश और सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।