Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से पैसे मांगने के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, घटना को बताया मानवता के लिए शर्मनाक

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर में बीते सोमवार को घुर्रे निवासी की पुत्री से प्रसव के नाम पर अट्ठारह हजार रुपये की मांग की गयी। पैसे के अभाव में कान की बाली लेकर उपचार किया गया। इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव आज पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। जिस तरह से प्रसव पीडि़ता पांच घंटे तक तड़पती रही और एएनएम गुंजन भारती व अरुणा टोप्पो ने अवैध रूप से अठारह हजार रुपये की मांग की गयी। रुपये के एवज में पीड़िता की मां से कान की बाली उतरवाकर ले ली गयी, फिर जाकर प्रसव कराया गया। पांच घंटे की देरी के कारण उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोनों एएनएम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पांच घंटे की देरी कर जानबूझ कर नवजात को मार डाला गया। दोनों को प्राथमिकी दर्ज करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गयी तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। हेमंत सोरेन के शासन में जिस तरह से आदिवासियों, मूलनिवासी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार सोयी हुई है, सरकार को जागना चाहिए और अत्याचारों पर अंकुश लगाना चाहिए।