तेतरियाखाड़ कोलियरी की नदी में अचानक आयी बाढ़ में बह गयी बाइक, लोग बाल-बाल बचे
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद बारिश होने से आज रविवार की संध्या बेला में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी के समीप स्थित नदी में अचानक आयी बाढ़ में एक बाइक बह गयी जबकि कई लोग बाल-बाल बच गये। घटना आज शाम करीब 5:00 बजे की बतायी जा रही है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाइक को बहा ले गयी और वही इस दौरान नदी पार कर रहे कई लोग बाल-बाल बच गये।

मालूम हो कि उक्त नदी पर सीसीएल द्वारा कई दशक पूर्व एक छोटी सी पुलिया बनायी गयी है जहां से लोगों को आवागमन में रास्ता संकीर्ण होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए कुछ लोग पुल के नीचे से ही बाइक के साथ-साथ पैदल चलना उचित समझते हैं। जिस दौरान यह घटना आज हुई।हालांकि अंधेरा होने के बावजूद लोग बाइक को खोजने में लगे हैं।