बीडीएम, गोमो-चोपन, बीडी पैसेंजर ट्रेन चार दिन के लिए रद्द, बदलेगा शक्तिपुंज का रूट
पलामू : डाल्टनगंज-कजरी रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण चार यात्री ट्रेनों का संचालन चार दिनों के लिए रद्द रहेगा, जबकि एक दिन शक्तिपुंज एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। रद्द की गई यात्री ट्रेनों में शटल, बीडीएम, गोमो-चोपन, बीडी आदि शामिल हैं।
धनबाद रेल मंडल के अनुसार शटल, बीडीएम, गोमो-चोपन, बीडी पैसेंजर ट्रेन आगामी 18 से 21 जून तक रद्द रहेंगी, जबकि 20 जून को शक्तिपुंज एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रूट बदलकर चलाया जायेगा. चारो पैसेंजर ट्रेन 21 जून तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में धनबाद रेल मंडल की ओर से कहा गया है कि डाल्टनगंज-कजरी रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को देखते हुए यातायात व पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे उक्त तिथि को चार यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि 20 जून को मार्ग बदलकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
रद्द ट्रेनें
रेलवे की ओर से 03341/03342 डिहरी ओनसोन-बरकाकाना डिहरी ओनसोन पैसेंजर ट्रेन, 03343/03344 गोमो-चोपन-गोमो पैसेंजर ट्रेन, 03363/03364 बरवाडीह-डिहरी ओनसोन 03359/03360 एवं बरकाकाना-वाराणसी, बरकाकाना, मेमू स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

शक्तिपुंज का रूट
रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन संख्या 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस 20 जून को भाया गढ़वा रोड, सोननगर, मानपुर-जं., प्रधान खंटा या जबलपुर से गढ़वा रोड-बरकाकाना प्रधान खंटा के स्थान पर 0530 घंटे तक चलेगी।