Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

सामुदायिक पुलिसिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बरबैया ने खिताब पर जमाया कब्जा

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

नक्सली हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौटें : एसडीपीओ

लातेहार : मनिका प्रखंड के बरबैया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित वॉली बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जुंगुर को हराकर बरबैया ने खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर एसडीपीओ दिलु लोहरा, मेजर राजकुमार लकड़ा, सार्जेंट मनीष कुमार भगत, थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, एसआई गौतम कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व एसडीपीओ समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सर्विस देकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। मौके पर कुल चार टीम बरबैया, डोंकी, जुंगुर और जान्हों ने भाग लिया था। रेफरी की भूमिका आनंद राय और आकाश भारती ने निभाई।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर एसडीपीओ ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि समाज से भटके लोग जो आज भी नक्सली संगठन में घूम रहे हैं वे मुख्य धारा में लौट आयें। पुलिस उन्हें भरपूर मदद करेगी। उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन अब पुलिस के सामने टिकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण करें तभी उनका और उनके परिवार का कल्याण संभव है।

मौके पर उन्होंने डायन बिसाही, मानव तस्करी, बाल मजदूरी और सड़क सुरक्षा पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। डायन विसाही पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया।

मौके पर मुजफ्फर आलम, मनोहर राम, बरबैया मुखिया पिंकी देवी, जानहो मुखिया बहादुर उरांव, डोंकी मुखिया भजेंद्र उरांव, विनय प्रसाद, मंटू प्रसाद, बलराम यादव, कृष्णा यादव, रामेश्वर सिंह, मार्कुश ब्रदर, अख्तर अंसारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।