Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

सामुदायिक पुलिसिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बरबैया ने खिताब पर जमाया कब्जा

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

नक्सली हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौटें : एसडीपीओ

लातेहार : मनिका प्रखंड के बरबैया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित वॉली बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जुंगुर को हराकर बरबैया ने खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर एसडीपीओ दिलु लोहरा, मेजर राजकुमार लकड़ा, सार्जेंट मनीष कुमार भगत, थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, एसआई गौतम कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व एसडीपीओ समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सर्विस देकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। मौके पर कुल चार टीम बरबैया, डोंकी, जुंगुर और जान्हों ने भाग लिया था। रेफरी की भूमिका आनंद राय और आकाश भारती ने निभाई।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर एसडीपीओ ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि समाज से भटके लोग जो आज भी नक्सली संगठन में घूम रहे हैं वे मुख्य धारा में लौट आयें। पुलिस उन्हें भरपूर मदद करेगी। उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन अब पुलिस के सामने टिकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण करें तभी उनका और उनके परिवार का कल्याण संभव है।

मौके पर उन्होंने डायन बिसाही, मानव तस्करी, बाल मजदूरी और सड़क सुरक्षा पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। डायन विसाही पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया।

मौके पर मुजफ्फर आलम, मनोहर राम, बरबैया मुखिया पिंकी देवी, जानहो मुखिया बहादुर उरांव, डोंकी मुखिया भजेंद्र उरांव, विनय प्रसाद, मंटू प्रसाद, बलराम यादव, कृष्णा यादव, रामेश्वर सिंह, मार्कुश ब्रदर, अख्तर अंसारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।