Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: ग्रामीणों के विरोध के बाद पीसीसी सड़क निर्माण पर रोक

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर प्रखंड के महुंगावा में निर्माणाधीन पीसीसी पथ निर्माण कार्य पर एनआरपी के कार्यपालक अभियंता ने रोक लगा दी है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपायुक्त, डीपीओ व कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आवेदन में ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी पथ का निर्माण रैयती भूमि में संवेदक द्वारा जबरन बनाया जा रहा है। साथ ही इस पीसीसी पथ से एक भी ग्रामीणों को लाभ नहीं है। संवेदक द्वारा अपने निजी लाभ के लिए पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्रामीण विकास सचिव से भी की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीओ एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि प्रथम दृष्टया में यह योजना अनुपयोगी है।

इधर, एनआरपी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। इसके बाद योजना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाएगी। जांच के बाद यदि यह प्रमाणित हो जाता है कि योजना गैर उपयोगी होगी तो इस मामले में संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन देकर शिकायत करने वालों में महुंगावा पंचायत की मुखिया धनवन्ती देवी, दिलीप तिवारी, विमलेश तिवारी, बीरेंद्र पांडेय, दीनानाथ तिवारी, प्रदीप चौरसिया, धु्रप शर्मा, धर्मदेव तिवारी, विक्की पांडेय, घुरन भुइयां, सुनील पांडेय, हरेंद्र पांडेय, आदित्य पांडेय, अरविंद पाण्डेय आदि शामिल हैं।