Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ बीएस मेमोरियल हाई स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता, हर्ष

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बीएस मेमोरियल हाई स्कूल, बालूमाथ लातेहार जिले का दूसरा निजी स्कूल है जिसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नयी दिल्ली से संबद्धता मिली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार ने कहा कि यह बालूमाथ, हेरहंज और बारियातू समेत पूरे जिले के लिए गौरव की बात है कि बालूमाथ जैसे पिछड़े इलाके में शून्य से शुरू होने वाले स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से मान्यता मिल गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में कुल 6 विद्यालय सीबीएसई नयी दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं। बीएस मेमोरियल हाई स्कूल 6 मान्यता प्राप्त स्कूलों में दूसरा निजी स्कूल है। जिसे सीबीएसई बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि स्कूल की स्थापना 1992 में हुई थी। करीब डेढ़ एकड़ में फैले स्कूल परिसर में जूनियर और सीनियर विंग की कक्षायें संचालित होती हैं। जूनियर विंग में नर्सरी से एलकेजी तक की कक्षायें और सीनियर विंग में कक्षा एक से दस तक की कक्षायें संचालित की जाती हैं। विद्यालय में लगभग 300 छात्र एवं छात्रायें अध्ययनरत हैं। खास तौर पर स्कूल में 4 स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है। अत्याधुनिक पुस्तकालय जिसमें लगभग 2500 पुस्तकें हैं। समग्र विज्ञान प्रयोगशाला/गणित प्रयोगशाला के अलावा, खेल गतिविधियों के लिए एक कंप्यूटर लैब और एक अलग खेल परिसर है। स्कूल अत्याधुनिक तड़ित चालक और अग्नि सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है। विद्यालय में 25 कर्मचारियों सहित 18 प्रशिक्षित शिक्षक अपनी सेवायें दे रहे हैं।

स्कूल के चेयरमैन ने बताया कि बालूमाथ शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया है। हम बालूमाथवासियों के कंधों पर इस पिछड़ेपन के दाग को धोने की बड़ी जिम्मेदारी है। विद्यालय को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता मिलने से हम सभी को एक नयी ऊर्जा मिली है। भविष्य में बालूमाथ के बच्चे शिक्षा के हर क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे तो हम सभी को अपने प्रयास का सही परिणाम मिलेगा।

बीएस मेमोरियल हाई स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिलने पर बालूमाथ के गणमान्य लोगों और शिक्षा प्रेमियों समेत समाजसेवियों ने खुशी जतायी है और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।