Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
पलामू प्रमंडल

पलामू: गाड़ी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने की दलित परिवार की पिटाई, 18 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

दलित परिवार की पिटाई

पलामू : जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक दलित परिवार की जमकर पिटाई कर दी। परिवार द्वारा रखी गई स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि गांव व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों ने रविवार की शाम वाहन मालिक बटसारा गांव निवासी महावीर राम से स्कॉर्पियो शराब पीने जाने के लिए मांगा। वाहन के मालिक ने अपनी गाड़ी देने से इनकार कर दिया।

इसके बाद युवक भड़क गए। महावीर राम और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा गया। इसमें महावीर राम का सिर फट गया है। बेटा अनिल राम, सुनील राम, पत्नी शांति देवी और दो बहुएं घायल हो गई हैं। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस को दिए बयान में महावीर ने कहा है कि गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह, अविनाश सिंह और सिंगरा निवासी आजाद सिंह उसके घर आए थे। ये लोग स्कॉर्पियो शराब पीने जाने के लिए मांगने लगे। मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। युवकों ने पूरे परिवार को तबाह करने और स्कॉर्पियो को आग लगाने की धमकी दी। इसके बाद ये लोग चले गए।

कुछ समय बाद ये लोग एक समूह में बड़ी संख्या में आ गए। इसके बाद परिजनों से फिर मारपीट की। गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया। मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बटसारा के सिकंदर सिंह, छोटू सिंह, उपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, रिंटू सिंह, अमित सिंह, आलोक सिंह, रोहित सिंह, वकील सिंह, विकास सिंह, अभिषेक सिंह, अखिलेश सिंह, सुमित सिंह, राहुल सिंह, सिंगरा के पवन सिंह, आजाद सिंह और लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पंड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि महावीर राम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके की जांच की है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दलित परिवार की पिटाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *