Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

लातेहार: छिपादोहर में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड स्थित छिपादोहर के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। हंगामा करने के बाद आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आक्रोशित छात्रों ने बताया कि प्लस टू हाई स्कूल में हिंदी और संस्कृत विषय के अलावा किसी भी विषय के शिक्षक नहीं है। शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। छात्रों ने आगे कहा कि ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अच्छे अंक प्राप्त नहीं किये जा सकते हैं।

हालांकि हंगामा कर रहे छात्रों को शिक्षकों ने काफी समझाया। लेकिन छात्र नहीं माने और हंगामा करते रहे। काफी देर बाद शिक्षकों ने डीएसई कार्यालय से उनकी बात करायी। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करना बंद किया और मेन गेट का ताला खोला।

आपको बता दें कि इस विद्यालय में 20 शिक्षकों का पद सृजित किया गया है। वर्तमान में मात्र चार शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल में छात्रों की संख्या 700 है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीरा एक्का ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है।