Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में एनएच फोरलेन के लिए अधिग्रहीत जमीन के रैयत मुआवजा राशि में कटौती से नाराज

लातेहार : मनिका प्रखंड सभागार में शिविर लगाकर भू-अर्जन विभाग ने एनएच-39 फोर लेन के लिए भूमि अधिग्रहण के नियमों को समझाया और सत्यापन किया। भू-अर्जन विभाग के अजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मनिका गांव की सरकारी कीमत 30647 रुपये है, जिसका 4 गुना राशि मुआवजा के रूप में दी जायेगी। वही मुआवजे की राशि में कटौती को लेकर ग्रामीण काफी नाराज नजर आये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर उपस्थित रैयत सुरेंद्र पासवान ने कहा कि लातेहार जिला मेसो क्षेत्र में आता है, इस जिले में सबसे अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं। इस जिले में जमीन की सरकारी दर कम है, जबकि जमीन आमतौर पर ऊंची कीमत पर खरीदी और बेची जाती है। उन्होंने जिले में सरकारी दर से 8 गुना मुआवजा देने की मांग की।

श्री पासवान ने कहा कि 15 डिसमिल से कम जमीन निबंधन कार्यालय में निबंधित होने पर वह जमीन आवासीय के नाम पर निबंधित हो जाती है और सरकार को सामान्य सरकारी दर से दोगुना भुगतान करना पड़ता है। जबकि भूमि अधिग्रहण में कम से कम 15 डिसमिल जमीन आवासीय के लिए ली जा रही है और सभी जमीन का एक समान मुआवजा दिया जा रहा है। अगर जमीन का रेट सही नहीं दिया गया तो हम सभी अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे।

मौके पर एनएच के अमीन मनोहर कुमार, अमरेश कुमार मेहता, भरत महतो, परमानंद यादव, गिरवर पासवान, हरि यादव, अजय प्रसाद,शिवराम, अमरदीप पासवान, मिथिलेश पासवान, अमरदीप कुमार, लल्लन तिवारी, उमेश पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।