Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: आक्रोशित कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ जनप्रतिनिधियों से की शिकायत, कहा- डीलर का बेटा करता है दबंगई

पलामू: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नेउरा पंचायत के डीलर मेहरून निशा के खिलाफ सैकड़ों कार्डधारियों ने शनिवार को पंचायत की मुखिया जमीला बीबी सहित बीससूत्री अध्यक्ष रंजन कुमार दुबे, उपप्रमुख सुनील सिंह से शिकायत की।

कार्डधारी चनकी देवी, फातिमा बीबी,असगर अंसारी, खुशवुददीन अंसारी, समसूदीन अंसारी, सुनीता देवी, ललिता देवी,जाहिदा बीबी, खुशबून बीबी, जाहिदा बीबी सहित सैंकड़ो कार्डधारियों नें बताया कि दुकानदार द्वारा 2022 के सितम्बर और दिसम्बर सहित 2023 के अगस्त और सितम्बर माह का राशन नहीं दिया जा रहा है। तथा अन्य महीने में कार्डधारियों को पांच किलो की जगह चार किलो राशन दिया जाता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कई कार्डधारियों नें बताया कि दुकानदार द्वारा कार्ड बनाने और कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर पैसा लेकर कार्य नहीं कराया गया है। कार्डधारी राशिदा बीबी से तीन हजार, जमील अंसारी से चार हजार छः सौ, जमीला खातून से चार हजार, इबरार अंसारी से एक हजार आठ सौ, छोटू अंसारी से तीन हजार तथा शहाना बीबी से दो हजार रुपए लेकर भी कार्य नही कराया है।

कार्डधारियों द्वारा बताया गया कि दुकानदार के पुत्र सद्दाम अंसारी द्वारा कार्डधारियों को अपशब्द बोला जाता है तथा विरोध करने पर कहता है कि जहां जाना है जाइऐ कुछ नहीं होगा। पंचायत के मुखिया जमीला बीबी का कहना है कि डीलर के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत मिला है, इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से किया जाएगा।

बीससूत्री अध्यक्ष रंजन कुमार दूबे नें कहा कि राशन वितरण में गडबड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया।

प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पार्थ नंदन नें कहा कि प्रखंड में विचरण सुचारु रूप से कराया जाएगा तथा डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीससूत्री सदस्य कमरुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन, अंसारी पंचायत समिती सदस्य सकीना बेगम , वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी सहित काफी संख्या में कार्डधारी मौजूद

Palamu Latest News Today