लातेहार: आजसू की महिला नेत्री रीमा देवी ने मकर संक्रांति पर गरीबों में बांटे चूड़ा, गुड़, तिलकुट व कंबल
लातेहार : रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में आजसू पार्टी की महिला नेत्री रीमा देवी द्वारा चूड़ा, गुड़, तिलकुट व कंबल का वितरण किया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस अवसर पर आजसू नेता रीमा देवी ने कहा कि सरकारी तंत्र में कंबल उपलब्ध होने के बाद भी गरीबों को समय पर कंबल उपलब्ध नहीं हो पाता है। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद भी गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में नाकाम रहे हैं। इन बातों को देखते हुए हमें यह काम अपने निजी कोष से करना पड़ा।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा कि नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते समय ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है।
मौके पर जिला प्रवक्ता नितेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रावण पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, विकाश साहू, जयप्रकाश कुमार, जुबेर अंसारी, मनोज प्रसाद, चिंता देवी, बैजंती देवी, सुरेश प्रसाद, बबिता कुँवर, ज्ञानती देवी, रीना देवी, सुलेखा देवी, उर्मिला देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।