Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: आधार में गड़बड़ी और निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने पर तीन ऑपरेटरों पर कार्रवाई, काली सूची में डालने की सिफ़ारिश

Palamu Latest News Today

तीन आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने को लेकर विभाग से किया गया पत्राचार

पलामू : जिले में आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली एवं आधार में अन्य तरह की गड़बड़ी कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है। इसी कड़ी में जिले में कुल 3 आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने हेतु विभाग को चिट्टी लिखा गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने यूआईडी के डीपीओ उदय प्रताप सिंह को आधार में गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध लगातार औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उप विकास आयुक्त श्री आनंद ने जिले में कार्य कर रहे सभी आधार ऑपरेटर से यूआईडीएआई द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की।

इन आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

आधार में गड़बड़ी कर रहे कुल तीन ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। इनमें उंटारी रोड के लहरबंजारी पंचायत के लिए नामित जैश कुमार मेहता व नौडीहाबाजार के शाहपुर पंचायत के लिए नामित समोज कुमार शामिल है। ये पंचायत भवन में आधार का कार्य न करके अपने निजी दुकान में आधार का काम करते थे व मनमाना रकम की वसूली करते थे।

वहीं एक अन्य पाटन के कसवाखांड़ पंचायत के लिए नामित ऑपरेटर हुसैन अंसारी को भी काली सूची में डालने हेतु विभाग को लिखा गया है। इनके विरुद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद डीपीओ के जांच में शिकायत को सही पाया गया।मालूम हो कि यूआईडीएआई की ओर से गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश है।

Palamu Latest News Today