लातेहार: शादी की नीयत से लड़की को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने शादी की नीयत से लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में बरियातू जागीर निवासी शाहिद अंसारी पिता क्यूम अंसारी को रेलवे स्टेशन के नवरंग नवरंग चौक से गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि बारियातू जागीर निवासी राजो देवी पति अजय सिंह के लिखित आवेदन पर लातेहार थाने में कांड संख्या 49/23 दर्ज किया गया था। आवेदन में राजो देवी ने बारियातू जागीर निवासी शाहिद अंसारी पर लड़की को शादी के नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाया था।
मामला दर्ज होने के बाद जांच के क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को शाहिद अंसारी को रेलवे स्टेशन के नवरंग चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।