Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

लातेहार : मनिका में ATM कार्ड बदलकर युवक के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये

लातेहार : मनिका में अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के खाते से 75 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।

मनिका निवासी पीड़ित जवाहर पासवान ने बताया कि वह प्रखंड मुख्यालय के यादव होटल के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे की निकासी करने गया। 5 हजार रुपये की निकासी कर वह जाने लगा। तभी एटीएम के बाहर खड़े तीन युवकों ने उसे रोकते हुए कहा कि आपका कार्ड कैंसिल नहीं हुआ है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके बाद वह वापस एटीएम मशीन के पास पहुंचा। जहां उसे मशीन में कार्ड लगाने को कहा गया उसने जैसे ही मशीन में कार्ड लगाया एक युवक ने उसके हाथ से उसका एटीएम कार्ड लेकर छेड़छाड़ की और पासवर्ड बदल दिया। बाद में चकमा देते हुए उसका एटीएम कार्ड भी बदल दिया। उसके जाने के बाद युवकों ने उसके खाते से 75 हजार रुपये की निकासी कर ली। जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। दिए गए आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।