Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
ओपिनियन

अपने बच्‍चे के लिए कैसे चुने अच्छा प्ले स्कूल, ध्यान रखें ये बातें

बच्‍चे के लिए कैसे चुने अच्छा प्ले स्कूल

माता-पिता अपने बच्चे को पहली बार स्कूल भेजते हुए भीतर से थोड़े डरे हुए होते हैं। मन में उत्साह के साथ बच्चे की सुरक्षा और भविष्य को लेकर एक अजीब सा डर भी साथ में बना हुआ होता है। अपने बच्‍चे के भविष्‍य के साथ कोई भी माता-पिता किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते। यही वजह है कि अपने बच्चे के लिए प्ले स्कूल का चुनाव करते समय उनके मन को कई तरह के सवाल परेशान करते रहते हैं। अगर आप भी बच्चे के प्ले स्कूल को लेकर कंफ्यूज हैं तो बच्चे को स्कूल भेजने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें।

अच्‍छी तरह जांच करें-

अपने बच्‍चे के लिए एक अच्छे प्ले स्कूल का चुनाव करते समय आपको सबसे पहले स्कूल से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। बच्चों के एडमिशन से पहले कुछ स्कूल माता-पिता को स्कूल देखने के लिए भी बुलाते हैं। आप इस तरह के स्कूलों में जाकर आइडिया ले सकते हैं, जो भविष्य में आपको आपके बच्चे के लिए एक अच्छा प्ले स्कूल चुनने में मदद करेगा।

सलाह-

बच्‍चे के लिए एक अच्छा प्ले स्कूल खोजते हुए आप दूसरे अभिभावकों की राय भी ले सकते हैं। ऐसा करने से आपको स्कूल के बारे में वास्तविक जानकारी मिलेगी। आपको मालूम पड़ेगा कि स्कूल और उसमें पढ़ाने वाले टीचर और शिक्षा का असल हाल क्या है।

स्कूलों को करें शॉर्ट लिस्‍ट-

अच्छा प्ले स्कूल ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले घर के नजदीक बने हुए प्ले स्कूलों को शॉर्ट लिस्‍ट कर लेना चाहिए। इसके बाद छांटे गए प्ले स्कूलों के बारे में इंटरनेट व अन्‍य स्रोतों से उपयोगी जानकारी निकालें।

kidzee

वेटिंग लिस्‍ट-

कई स्कूलों में बच्चे के एडमिशन के लिए वेटिंग लिस्ट का भी इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में आप अपने बच्‍चे को वेटिंग लिस्‍ट के लिए जल्‍द से जल्‍द पंजीकृत करवा दें।

स्‍कूल घूमकर देखें-

बच्चे के एडमिशन से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने से पहले एक बार पूरे स्कूल का एक चक्कर जरूर लगाकर देखें। आप ऐसा करते समय यह पता लगाने का प्रयास करें कि स्‍कूल के नियम और पढ़ाई कैसी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बच्‍चे के लिए कैसे चुने प्ले स्कूल