Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

पाटियाला मस्जिद विवाद : सिख सराय पर जबरन कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप

पाटियाला मस्जिद विवाद: उत्तर प्रदेश के बनारस में मस्जिद विवाद के बाद अब पंजाब में भी मस्जिद विवाद शुरू हो गया है। मामला पटियाला के राजपुरा के गुजरांवाला मोहल्ला में बने एक गुम्बद ढाँचे से जुड़ा है। यहां एक सिख सराय को कथित तौर पर मस्जिद में बदलने का विवाद शुरू हो गया है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सिख और हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मुस्लिम समुदाय पर जबरन कब्जा करने और ढांचे को मस्जिद में बदलने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है –

“2017 तक दो सिख परिवार संरचना में रह रहे थे। उसे कथित तौर पर इसे खाली करने के लिए मजबूर किया गया और धमकी दी गई। उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे मस्जिद का रूप देना शुरू कर दिया। जब एक गुंबद बनाया गया और हरे रंग से रंगा गया तो लोग हैरान रह गए।

लोगों का आरोप है कि ढांचे से सिख धर्म के प्रतीकों को भी हटा दिया गया। गुजरांवाला मोहल्ले के हिंदू पक्ष का कहना है कि पहले यहां हिंदू और सिख समाज के लोग सेवा करते थे। लेकिन कुछ समय बाद बिना किसी सहमति के उस सराय का स्वरूप बदल दिया गया ।

क्या कह रहा है मुस्लिम समुदाय

मुस्लिम समुदाय ने इन आरोपों का खंडन किया है। इनका कहना है कि यह मस्जिद आजादी से पहले की है और हाल ही में इसका पुनर्निर्माण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच से पता चला है कि वक्फ बोर्ड ने 2016 में इस ढांचे पर दावा दायर किया था।

इस बीच पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए धार्मिक स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, दोनों पक्षों को अपने दावों को साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है।

राजपुरा के एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा –

‘मैंने दोनों पक्षों को सुना है। सिख और हिंदू दावा करते हैं कि संरचना मूल रूप से एक सराय थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय का दावा है कि यह एक मस्जिद थी। दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

पाटियाला मस्जिद विवाद