Breaking :
||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेश

पाटियाला मस्जिद विवाद : सिख सराय पर जबरन कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप

पाटियाला मस्जिद विवाद: उत्तर प्रदेश के बनारस में मस्जिद विवाद के बाद अब पंजाब में भी मस्जिद विवाद शुरू हो गया है। मामला पटियाला के राजपुरा के गुजरांवाला मोहल्ला में बने एक गुम्बद ढाँचे से जुड़ा है। यहां एक सिख सराय को कथित तौर पर मस्जिद में बदलने का विवाद शुरू हो गया है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सिख और हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मुस्लिम समुदाय पर जबरन कब्जा करने और ढांचे को मस्जिद में बदलने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है –

“2017 तक दो सिख परिवार संरचना में रह रहे थे। उसे कथित तौर पर इसे खाली करने के लिए मजबूर किया गया और धमकी दी गई। उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे मस्जिद का रूप देना शुरू कर दिया। जब एक गुंबद बनाया गया और हरे रंग से रंगा गया तो लोग हैरान रह गए।

लोगों का आरोप है कि ढांचे से सिख धर्म के प्रतीकों को भी हटा दिया गया। गुजरांवाला मोहल्ले के हिंदू पक्ष का कहना है कि पहले यहां हिंदू और सिख समाज के लोग सेवा करते थे। लेकिन कुछ समय बाद बिना किसी सहमति के उस सराय का स्वरूप बदल दिया गया ।

क्या कह रहा है मुस्लिम समुदाय

मुस्लिम समुदाय ने इन आरोपों का खंडन किया है। इनका कहना है कि यह मस्जिद आजादी से पहले की है और हाल ही में इसका पुनर्निर्माण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच से पता चला है कि वक्फ बोर्ड ने 2016 में इस ढांचे पर दावा दायर किया था।

इस बीच पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए धार्मिक स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, दोनों पक्षों को अपने दावों को साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है।

राजपुरा के एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा –

‘मैंने दोनों पक्षों को सुना है। सिख और हिंदू दावा करते हैं कि संरचना मूल रूप से एक सराय थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय का दावा है कि यह एक मस्जिद थी। दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

पाटियाला मस्जिद विवाद