Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

विपक्षी पार्टियों का भारत बंद कल, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील

भारत बंद : 20 जून को सभी विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया है। यह बंद कई सवालों को लेकर है, लेकिन मुख्य सवाल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सेना की बहाली को लेकर शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर है।

विपक्षी दलों का आरोप है कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। फिजिकल और मेडिकल पास कर चुके युवाओं की भर्ती रद्द करना भी केंद्र सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है। विपक्षी दलों ने लोगों से इस बंद में शामिल होने की अपील की है। उन्हें अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेने की घोषणा नहीं करती, तब तक हर स्तर पर युवा आंदोलन जारी रहेगा।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने का दिया आदेश

वहीं, सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। हेमंत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद की अपील की है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानि 20 जून को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखें. झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश वर्मा ने यह आदेश जारी किया है।

इसे भी पढ़ें :- BREAKING: कल बंद रहेंगे झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल

भारत बंद 20 जून