Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Thursday, September 21, 2023
लोहरदगा

लोहरदगा में एक लाख के इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

लोहरदगा : एक लाख रुपये इनामी भाकपा-माओवादी नक्सली एरिया कमांडर जतरू खेरवार ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। लोहरदगा जिले के पेशरार थाना के पुतरार गांव निवासी इस नक्सली के खिलाफ सेरेंगदाग और पेशरार थाना में कई मामले दर्ज हैं।

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरकार की सरेंडर नीति की नई दिशा के तहत नक्सली ने उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण व एसपी आर. रामकुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।

रांची की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार झारखंड पुलिस इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई करने का लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस को इस दिशा में लगातार सफलता भी मिल रही है। राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण समर्पण नीति ”नई दिशा” भी नक्सली संगठनों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। नतीजतन भाकपा-माओवादी समेत कई प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के नक्सली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा हाल ही में चलाए गए विशेष अभियान ‘डबल बुल’ के बाद नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव और नक्सली संगठन के आंतरिक शोषण और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। जतरू खेरवार के खिलाफ दर्ज सभी मामलों में उसे न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

सरेंडर के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मौके पर ही जतरू खेरवार को राशि दे दी गयी। शेष सुविधाएं प्रावधान के तहत उपलब्ध होंगी। इस मौके पर ऑपरेशन डीएसपी दीपक पांडे, एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।