Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

लोहरदगा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, जबरन कराया गर्भपात, मामला दर्ज

लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर सेन्हा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग ने सेन्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर स्पष्ट किया है कि 3 फरवरी 2017 को अमृत उरांव पिता केशो उरांव सेन्हा थाना क्षेत्र के घाटा गांव निवासी ने हथियार का इस्तेमाल किया। डर के मारे उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह रोने लगी तो अमृत ने कहा कि किसी को मत बताना, हम तुमसे शादी कर लेंगे।

जनता की शर्म के चलते उन्होंने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी और न ही एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना के बाद अमृत उरांव उसके साथ हर 15 दिन या एक महीने के अंतराल पर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। दुष्कर्म की वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई। अमृत ​​ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात के लिए मजबूर किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस बीच जब एक नाबालिग शादी की मांग करता था तो अमृत कहता था कि अगर वह कमाना शुरू कर दे तो घरवालों को समझाकर शादी कर लेगा। आरोप है कि अब तक आरोपी ने वादा पूरा नहीं किया। अब अमृत उरांव दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है।

नाबालिग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमृत के पहले से ही एक लड़की के साथ अवैध संबंध हैं। जिससे उनका दो साल का बच्चा भी है। नाबालिग की अर्जी पर सेन्हा थाना पुलिस ने सेन्हा थाना संख्या 60/22 में भादवी की धारा 376, 313, 354 व 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही इस गंभीर मामले में सेन्हा थाना पुलिस ने जांच के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।