Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
बरवाडीहलातेहार

जिप सदस्य ने खराब पड़े जलमीनारों की मरम्मत के लिए बीडीओ को उपलब्ध कराई सूची

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में 14वें वित्त और अन्य मद से लगाए गए लंबे समय से खराब पड़े हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिसे देखते हुए प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा क्षेत्र भ्रमण और अन्य माध्यमों से खराब पड़े जल मीनार की सूची बनाकर मंगलवार को बीडीओ को उपलब्ध करा दिया है। सूची के माध्यम से बीडीओ से सभी खराब जल मीनारों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की भी अपील की।

जिप सदस्य संतोषी शेखर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के पंचायत के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरा , केचकी, छेचा, बेतला समेत अन्य पंचायतों में जल मीनार खराब होने की शिकायत मिली थी। जिसकी सूची बीडीओ को उपलब्ध करा दी गयी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर, बीडीओ ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक मनजीत सिंह को सभी जमींदारों की जांच कर जल्द से जल्द दुरुस्त करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।