Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

बरवाडीह में केचकी पंचायत से होगी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के पंचायत स्तर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत बरवाडीह प्रखंड के सभी पंचायतों में दो चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

जिसके तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 12 अक्टूबर को प्रखंड के केचकी पंचायत से की जाएगी। जबकि 13 अक्टूबर को पोखरीकला, 14 अक्टूबर को बेतला, 15 अक्टूबर को मंगरा, 17 अक्टूबर को बरवाडीह, 18 अक्टूबर को खुरा, 19 अक्टूबर को छेचा, 20 अक्टूबर को मोरवाई और 21 अक्टूबर को लात पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

वही दूसरे चरण में 4 नवंबर को छिपादोहर, 5 नवंबर को उक्कामाड़, 7 नवंबर को कुचिला, 9 नवंबर को केंड, 10 नवंबर को चुंगरू, 11 नवंबर को हरातू में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यापक तरीके से पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। साथ ही हिदायत दिया है शिविर में किसी की अनुपस्थिति और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।