Breaking :
||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
Sunday, October 1, 2023
बालूमाथलातेहार

प्रशासनिक अधिकारियों से 6 सूत्री मांगों पर बातचीत के बाद कोलियरी में शुरू हुआ काम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सीसीएल कि मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित आरा चमातू कोलियरी के विस्थापित ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को कोलियरी और कंपनियों के सभी कार्यों के बंद करा दिया था। इसके बाद रविवार की देर रात सीसीएल के अधिकारी और लातेहार जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी सदल बल कोलियरी पहुचे और विस्थापितों से 6 सूत्री मांगों पर वार्ता करने के बाद आज से कोलियरी के सभी कार्य प्रारंभ करा दिया गया।

इस वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने विस्थापित ग्राम क्षेत्र में समुचित मात्रा में पेयजल, बिजली, सड़क की व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को भूमि के हिसाब से रोजगार मुआवजा तथा नौकरी देने की बात पर चर्चा की गई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से हम लोगों के कब्जे में रहने के बावजूद गैरमजरूआ भूमि का रसीद पदाधिकारियों द्वारा नहीं काटी जा रही है और सीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है। जिस बात को लेकर लातेहार एसडीएम शेखर कुमार, सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक केके सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी नृपेंद्र नाथ, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि आप सबकी पानी बिजली सड़क की व्यवस्था 1 माह के भीतर कर दी जाएगी। इसके बाद आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं गैरमजरूआ भूमि को लेकर आगामी 3 अगस्त को जिला समाहरणालय में उपायुक्त के साथ बैठक करने की बात कही गई। इसके बाद कोलियरी के सभी कार्यों को पुनः प्रारंभ करने की सहमति विस्थापित ग्रामीणों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच की गई। वार्ता के बाद आज से कोलियरी के सभी कार्य प्रारंभ हो गए।

मालूम हो कि विस्थापित ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर से ही अपने विभिन्न मांगों को लेकर चमातू कोलियरी के सभी कांटा घरों कार्यालय के साथ-साथ रेडी कंपनी के कार्यालय को बंद करा दिया था और कहा था कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग नहीं मानेंगे।

विस्थापित ग्रामीणों द्वारा बंद कराए जाने के पश्चात पुलिस में कोयले का उत्खनन परिवहन के साथ-साथ सभी कार्य ठप हो गए थे और परिवहन कार्य में लगी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस दौरान सीसीएल प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

विस्थापित ग्रामीणों की ओर से वार्ता में पंचायत के मुखिया प्रमेश्वर उरांव, विस्थापित नेता ईश्वर साहू, प्रेम साव, भोला राणा, रवि प्रकाश, हरि साव समेत कई विस्थापित और ग्रामीणों ने किया। मौके पर आरा चमातू ग्राम के सैकड़ों पुरुष महिला विस्थापित ग्रामीण मौजूद रहे।