Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
लातेहारहेरहंज

डायन-बिसाही के आरोप में महिला की पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के मारी गांव में विफनी देवी (पति सरयू गंझू) पर डायन भूत का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी गयी। इस संबंध में पीड़ित महिला ने हेरहंज थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

दिए गए आवेदन में महिला ने बताया कि 22 मार्च को गांव के ही फूलदेव गंझू (पिता स्वर्गीय सरबजीत गंझू), प्रमोद गंझू (पिता गंगो गंझू), तपेसर गंझू (पिता सरबजीत गंझू) ने मुझ पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट की। दिए गए आवेदन के आधार पर हेरहंज थाने में डायन प्रतिशोध अधिनियम के तहत मामला दर किया गया।

जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीनों आरोपियों को मारी गांव से गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि बिन्देश्वर महतो, सअनि उमेश प्रसाद मेहता, हवलदार बिरेन्द्र मांझी, आरक्षी मोहन लाल सिंह, आरक्षी छोटू यादव, आरक्षी दीपक मुर्मू, आरक्षी प्रसाद उरांव शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *