The News Sense के प्रयास से दिव्यांग गोपाल के कैंसर पीड़ित बेटे का एम्स में सफल ऑपरेशन
लातेहार : आपके न्यूज पोर्टल The News Sense के प्रयास से सदर प्रखंड के भुसूर पंचायत के सिंजो गांव निवासी दिव्यांग गोपाल प्रसाद के कैंसर पीड़ित 4 वर्षीय बेटे वात्सल्य का शुक्रवार को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में सफल ऑपरेशन किया गया। जिसके लिए दिव्यांग गोपाल ने The News Sense का आभार व्यक्त किया है।

दिव्यांग गोपाल ने बताया कि पांच महीने के लम्बे इंतजार के बाद मेरे बेटे का शुक्रवार को चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। हालाकि उसका इलाज एम्स में पिछले चार महीनों से चल रहा था। चिकित्सकों ने कीमो थेरेपी की सलाह दी थी जो लगातार चल रहा था। चिकित्सकीय जांच के बाद उसका सफल ऑपरेशन किया गया।
गोपाल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी चिकित्सकों ने कीमो थेरेपी की सलाह दी है। एम्स के चिकित्सकों की देखरेख में अभी उसका कीमो थेरेपी से इलाज जारी रहेगा। गोपाला ने बेटे के सफल ऑपरेशन में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
The News Sense के अथक प्रयास के बाद गोपाल के बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया है। The News Sense ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिव्यांग गोपाल अपने बच्चे का इलाज कराकर सही सलामत घर वापस लौट आये।
अपील
The News Sense आपसे अनुरोध करता है कि यदि आपके आसपास कोई गरीब, असहाय किसी समस्या या गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो वह The News Sense से संपर्क स्थापित (7991131880) कर सकता है। उसे हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार : The News Sense की मुहीम लाया रंग, दिव्यांग गोपाल के कैंसर पीड़ित बच्चे का दिल्ली एम्स में इलाज शुरू